*श्री सीताराम विवाह महा महोत्सव 2024 से कार्यकर्म आयोजन को लेकर हुई बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

*श्री सीताराम विवाह महा महोत्सव 2024 से कार्यकर्म आयोजन को लेकर हुई बैठक* ,

6 दिसंबर को बड़ा अखाडा से श्री सीताराम विवाह महामहोत्स्व की शोभायात्रा हाथी घोड़े व अन्य राज्यों से आये कलाकारों की झाकियों के साथ धुमाधाम से निकलेगी,

मैहर। आज दिनांक 3.12-2024 को श्री सीतारामविवाह महा महोत्सव 2024 को व्यवस्था हेतु मैहर विधायक श्रीकान्त चतुर्वेदी, जिला भा.ज.पा. अध्यक्ष कम‌लेश सुहाना, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष सोनी, नगर पालिका उपाध्यक्ष पति नितिन ताम्रकार, एवं गणमान्य पत्रकारों की उपस्थिति मे श्रीराम जानकी मंदिर बड़ा आखाडा मैहर मे शम 7.00 बैठक आयोजन किया गया जिसमे सभी गणमान्य व भक्तजनों ने भव्य शोभायात्रा के संबंध मे अपना अपना सुझाव दिये, शोभायात्रा का दायित्व नितिन ताम्रकार को सौपा गया इस बैठक मे मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, कमलेश सुहाने, सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी, कुलदीप तिवारी,साहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मैहर टाइम्स से
जिला न्यूज रिपोर्टर
अनिल पयासी
9977443847

ANIL KUMAR PAYASi
Author: ANIL KUMAR PAYASi

अनिल कुमार मैहर टाइम्स मे बतौर रिपोर्टर के रूप मे जुड़े है जोकि मैहर जिले की तमाम खबरों की व विज्ञापन की जिम्मेदारी दी जाती है साथ ही अनिल पायशी जी के द्वारा मैहर टाइम्स मे जोभी खबर प्रकाशन होंगी उसकी सम्पूर्ण जबाबदारी अनिल पायशी जी की होंगी उसका कोई भी सरोकार मैहर टाइम्स से नहीं होगा जिसके लिए अनिल पायशी जी को मैहर टाइम्स आई डी पासवर्ड देता है

Leave a Comment

और पढ़ें