*सीवर लाइन एवं नल जल योजना के प्रोजेक्ट ठेकेदार के साथ मिली भगत कर नगरपालिका मैहर के इंजीनियर, सहायक परियोजना प्रबंधक एमपीयूडीसी वंशपति पाण्डेय ने खेला बड़ा खेल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

*सीवर लाइन एवं नल जल योजना के प्रोजेक्ट ठेकेदार के साथ मिली भगत कर नगरपालिका मैहर के इंजीनियर, सहायक परियोजना प्रबंधक एमपीयूडीसी वंशपति पाण्डेय ने खेला बड़ा खेल

सीवर लाइन व नल जल योजना के कार्यो में हो रहे व्यापक भ्रष्ट्राचार को लेकर हमने पूर्व में भी प्रमुखता से खबरे चलाई थी कि इन कार्यो में शासन के निर्देशों को धता बता कार्य किये जा रहे है कार्य गुणवत्ता विहीन है। जिनकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। हमने इस मुद्दे को नगरीय प्रशासन मंत्री के सामने भी रखा था और उनके द्वारा मुद्दे से भागते हुए कहा गया था कि मैं देश का नेता हु मुझसे नाली नर्दे की बात न करिए। हम तब से लेकर आजतक इस बात का पता लगा रहे थे कि जब संबंधित मंत्री महोदय से इस मुद्दे में बात नही होगी जो वर्तमान में वास्तव में नाली नर्दे के मंत्री है तो इस मुद्दे में जबाब कौन देगा। लेकिन सवाल आज भी जस का तस कौंध रहा है कि जबाब देगा कौन। बात अगर जिला प्रशासन की करे तो वह मामले में बेबस नजर आ रहा है जिला प्रशासन एक एक बात हुए भ्रष्ट्राचार को नजदीक से जानता है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि उसके हाथ बांध दिए गए हो।

इन सभी बातों का खुला फायदा मैहर नगरपालिका के इंजीनियर बंशपति पाण्डेय जो वर्तमान में एमपीयूडीसी के मैहर जिले के सहायक परियोजना अधिकारी भी है दिल खोलकर उठाया और ऐसा धमाल किया जिसकी आज चहुँओर पुरजोर चर्चा हो रही है। अब साहब ने कमाल क्या किया ये तो जानिए। मैने मामले को समझने के लिए अलाउद्दीन चौराहे में लगा एक बोर्ड जिसकी फोटो डाली है इसे गौर से देखिए और विवरण को पढ़िए तब असली खेल आपको समझ आएगा। इस इंजीनियर सहायक परियोजना प्रबंधक को यह बात पता थी कि घंटाघर से लेकर देवी जी तक लगभग 4 किलोमीटर की रोड बनाना तय है काम होना सुनिश्चित हो गया है। यहां से सुरु होता है इस शातिर खिलाड़ी का असली खेल इसने सीवर लाइन ठेकेदार व नल जल योजना के ठेकेदार के साथ सांठगांठ कर देवी जी से घंटाघर के बीच इन दोनों योजनाओं के काम मे सरेआम गुणवत्ता विहीन कार्य कराया सारे नियमो को ताक में रख दिया और पाइप पड़ने से लेकर कंक्रीट करने तक के कार्य मे बेहद भ्रष्ट्राचार किया पूरे कंक्रीट के कार्य हुए भ्रष्ट्राचार की चिल्ला चिल्ला कर गवाही दे रहे है। सारा कंक्रीट गड्ढों में तब्दील हो गया और इस चार किलोमीटर में ठेकेदार और इंजीनियर उर्फ सहायक परियोजना प्रबंधक ने लाखों का भ्रष्ट्राचार कर डाला क्योकि इंजीनियर उर्फ सहायक परियोजना प्रबंधक को यह बात पता थी कि घंटाघर से लेकर देवी जी तक रोड के निर्माण का कार्य होना है इसलिए मेरे सारे पाप सारा खेल,सारा भ्रष्ट्राचार छिप जाएगा।

लेकिन सायद वंशपति पाण्डेय को यह नही पता था कि *बरछी के घाव गोबर से नही तोपे जा सकते* मेरी जिला प्रशासन खासतौर से ईमानदार जिला कलेक्टर महोदया से आग्रह है कि इस हुए कार्य मे किये गए भ्रष्ट्राचार की निष्पक्ष जांच कराए। किये गए कार्य की कोर कटिंग कराए गुणवत्ता की जांच कराए इन परियोजनाओं के ठेकेदारों ने जो लाखो लाख का भ्रष्ट्राचार किया सरकार और जनता के सामने आ जायेगा।

*ये तो अभी हुए भ्रष्ट्राचार की प्रस्तावना है एक एक कड़ी हम आप सभी के सामने रखेंगे तब आप भी कहने लगेंगे वाह रे वंशपति कितना बड़ा खिलाड़ी तेरी माया तू ही जाने।*

 

***मैहर टाइम्स से

जिला न्यूज रिपोर्टर

अनिल पायसी

9977443847**

*

ANIL KUMAR PAYASi
Author: ANIL KUMAR PAYASi

अनिल कुमार मैहर टाइम्स मे बतौर रिपोर्टर के रूप मे जुड़े है जोकि मैहर जिले की तमाम खबरों की व विज्ञापन की जिम्मेदारी दी जाती है साथ ही अनिल पायशी जी के द्वारा मैहर टाइम्स मे जोभी खबर प्रकाशन होंगी उसकी सम्पूर्ण जबाबदारी अनिल पायशी जी की होंगी उसका कोई भी सरोकार मैहर टाइम्स से नहीं होगा जिसके लिए अनिल पायशी जी को मैहर टाइम्स आई डी पासवर्ड देता है

Leave a Comment

और पढ़ें