मैहर-NH30 पर दर्दनाक सड़क हादसा: दो श्रद्धालुओं की मौत, दो घायल प्रशासन की अव्यवस्था या हादसे का संयोग – कौन है जिम्मेदार? मैहर। महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए यातायात अव्यवस्थाएं जानलेवा साबित हो रही हैं। मैहर-एनएच 30 पर दुबेही मोड़ के पास एक भीषण सड़क हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैसे हुआ हादसा? सूत्रों के अनुसार, श्रद्धालु इंदौर निवासी थे और प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे। मैहर-रीवा के बीच एनएच 30 पर अत्यधिक भीड़ के कारण उनके वाहन को सड़क किनारे खड़ा किया गया था। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। भीड़ नियंत्रण या दुर्घटना को न्योता? प्रशासन