शब्द छोटा है, पर कला और संस्कृति बड़ी है’ – डॉ. जैन
मैहर। MAIHAR TIMES “म्यूज़िक अटाला आर्ट सिटी” कार्यक्रम, जो कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड़ जी के प्रावधान में आरम्भ हुआ, मैहर के लिए संगीत और कला का अद्भुत मंच बन चुका है। लेकिन हाल ही में ‘अटाला’ शब्द को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, डॉ. कैलाश जैन ने स्पष्ट किया कि—
“शब्द अपने आप में इतना बड़ा नहीं होता कि मानवीय संबंधों में क्लेश पैदा करे। और यदि शब्द किसी सकारात्मक कार्य में रुकावट बने, तो उसे त्याग देना ही समझदारी है।”
उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य बच्चों, महिलाओं और युवाओं में पुनर्चक्रण की संस्कृति को बढ़ावा देना है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी बार-बार प्रोत्साहित करते रहे हैं।
