जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक की हत्या या आत्महत्या

जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक की हत्या या आत्महत्या

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंत्री प्रहलाद पटेल के PRO की लाश फंदे से लटकती मिली

पति भी मध्य प्रदेश सरकार सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग वैज्ञानिक पद में पदस्थ

 

MAIHAR TIMES : मध्य प्रदेश से एक ऐसी खबर आई है जिससे सब चौंक गए बुधवार को मंत्री प्रहलाद पटेल की जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक की लाश फंदे से लटकती मिली जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया मंत्री प्रहलाद पटेल की तीस साल की PRO की हत्या हुई या आत्महत्या

इन्हीं सवालों में उलझी भोपाल पुलिस जांच में जुटी है हालांकि प्रारंभिक जांच पड़ताल में पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है पुलिस का कहना है कि पी आरोप पूजा थापक ने पारिवारिक कारणों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया हालांकि आत्महत्या के कारण क्या थे इसके लिए पुलिस जांच में जुटी है
तीस वर्षीय पूजा थापक साकेत नगर में पति के साथ रह रही थी पूजा थापक मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग की सहायक संचालक थी और वर्तमान में मंत्री प्रहलाद पटेल के जनसंपर्क अधिकारी भी पूजा थापक ने दो साल पहले 2022 में शादी की थी पूजा का पति भी मध्य प्रदेश सरकार सूचना एवं
प्रौद्योगिकी विभाग वैज्ञानिक है और सहायक संचालक स्तर के ही अधिकारी हैं उनका एक साल का बेटा भी है पुलिस ने बताया कि पूजा थापक ने आत्महत्या की है उनके पति और अन्य लोग उसे लेकर एम्स अस्पताल पहुंचे थे एम्स अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली की पूजा थापक नाम की नव विवाहिता ने आत्महत्या का प्रयास
किया इलाज के दौरान पूजा थापक कि बीती देर रात मौत हो गई पुलिस ने साकेत नगर स्थित पूजा थापक के कमरे और निवास की तलाशी ली लेकिन वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है पुलिस पूजा का मोबाइल भी खंगाल रही है पुलिस सूत्रों की मानें तो पूजा था पर और उनके वैज्ञानिक पति के बीच बीती देर रात साकेत
नगर स्थित निवास पर विवाद हुआ विवाद के बाद पति एक कमरे में चले गए दूसरे कमरे में पूजा थापक ने जाकर आत्महत्या कर ली आत्महत्या की जानकारी उनके पति को बुधवार सुबह लगी दोनों के बीच पहले भी कई बार विवाद होता रहा है लेकिन मंगलवार की रात दोनों के बीच ऐसा विवाद हुआ कि पी आर ओ पूजा थापक अपनी जान
देने पर मजबूर हो गए
भोपाल पुलिस अब इसी सवाल की तलाश में जुटी है इस खबर को लेकर आपकी क्या प्रतिक्रिया है हमें कमेंट करके बताएं और देश दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते रहिए भी पिलाई

ANIL KUMAR PAYASi
Author: ANIL KUMAR PAYASi

अनिल कुमार मैहर टाइम्स मे बतौर रिपोर्टर के रूप मे जुड़े है जोकि मैहर जिले की तमाम खबरों की व विज्ञापन की जिम्मेदारी दी जाती है साथ ही अनिल पायशी जी के द्वारा मैहर टाइम्स मे जोभी खबर प्रकाशन होंगी उसकी सम्पूर्ण जबाबदारी अनिल पायशी जी की होंगी उसका कोई भी सरोकार मैहर टाइम्स से नहीं होगा जिसके लिए अनिल पायशी जी को मैहर टाइम्स आई डी पासवर्ड देता है

Leave a Comment

और पढ़ें